संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
गड़वार (बलिया) थाना क्षेत्र के कनैला गांव निवासी एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की देर रात को फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। कनैला गांव निवासी रनजीत सिंह का 17 वर्षीय पुत्र मंगल सिंह रोज की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। दूसरे कमरे में उसकी दादी सो रही थी। दादी आधी रात के बाद किसी कार्यवश जगी तो देखा कि उनका पोता मंगल साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के हूंक के सहारे लटक रहा था इसको देखकर अवाक रह गई और हो हल्ला मचाने लगी। शोरगुल सुनकर युवक के अन्य परिजन भी जग गए साथ ही पास- पड़ोस के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को उतार कर थाने
चली आई। मृत युवक मंगल कुछ माह पूर्व से अपने दादी के साथ ही अपने घर पर रह रहा था। इसके पूर्व वह मध्यप्रदेश के उज्जैन में अपने माता-पिता व बहनों के साथ रह रहा था। उसके पिता उज्जैन में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करते है। घटना की सूचना मिलते ही उज्जैन से पूरा परिवार गांव के लिए चल दिया। मृत युवक तीन बहन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। गांव के लोगों ने बताया कि मंगल बहुत ही मिलनसार लड़का था। किन परिस्थितियों में उसने फांसी लगाई। समझ से परे है। इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments