बलिया में तीन बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, गंभीर
बलिया : बैरिया बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने एक 20 वर्षीय युवक को तीन युवकों द्वारा लातघुसे से पिटाई करने के बाद चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचने के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के विषय में जानकारी प्राप्त की वहीं घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया की आदित्य सिंह 20 वर्ष पुत्र मनोज सिंह निवासी गरीबा टोला थाना रिविलगंज, जनपद - छपरा किसी कार्य के लिए बैरिया बाजार में आया था जहाँ तीन युवकों द्वारा घेरकर लात घूसों से पिटाई की गई और बाद में चाकू मारकर घायल कर दिया गया। एसएचओ ने बताया की इस प्रकरण में दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं। वही दूसरी तरफ शाम होते ही बैरिया बाजार में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों का कही अतापता नही रहता है जिससे आम लोगों में भय व्याप्त है।
By- Dhiraj Singh
No comments