भैस कि पड़िया से बाईक टकराई, पड़िया मरी, दो युवक घायल, रेफर
मनियर, बलिया। सड़क दुर्घटना में बुधवार की शाम जहां दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए वहीं एक भैंस की पड़िया भी बाइक के धक्का खाकर मर गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक से क्षेत्र के दुर्गीपुर निवासी अजीत राजभर 20 वर्ष पुत्र मुक्तिनाथ राजभर व मुन्ना राजभर19 वर्ष पुत्र अजब राजभर किसी कार्यवर्ष मनियर आये थे वापस गांव लोटते समय स्वर्गीय रामनारायण सिंह कोल्ड स्टोरेज के पास मनियर बलिया मार्ग पर गौरा बगहीं गांव में सड़क पार कर रही भैंस की पड़िया से टकरा गए। बाइक से इतना जोर का धक्का लगा कि पड़िया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए ।स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहांसे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। पड़िया भरत यादव की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है 11 मई को हुई शादी में दहेज में बाइक मिली थी ।उसी बाइक से दोनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments