सेना का मनोबल बढ़ाने और युद्ध में विजय की कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन पूजन
रेवती (बलिया)। आपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान परस्त आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान (युद्ध) में सैनिकों का मनोबल बढ़ाने व एवं विजय की कामना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर रविवार को दिन में हवन पूजन किया गया। अपने संबोधन में मंडल अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह ने कहा कि रेवती नगर सहित जनपद के विभिन्न मंदिरों में हवन पूजन का आयोजन का कार्यक्रम चल रहा है। हमारे सैनिक देश की सीमाओं पर जान जोखिम में डालकर हर पल देश की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है उन वीर सपूतों के लिए समर्पित है। इस दौरान मुकेश पांण्डेय, कौशल सिंह,मांझिल पांडेय, मनोज केशरी, सतेंद्र तुरहा आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments