बस्ती की प्रेमिका बलिया में पहुंची प्रेमी, उठाया खौफनाक कदम
बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की देर रात प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि प्रेमी के शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने ऐसा कदम उठाया है। हालत बिगड़ने पर प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर किसी निजी अस्पताल पर पहुंचा। यहां हालत और गंभीर होने पर उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवक की बस्ती जनपद की रहने वाली युवती से फेसबुक के जरिए पहले दोस्ती हुई। बताया जा रहा है कि बस्ती के कई बार युवती अपने प्रेमी के घर आ चुकी है। प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी शादी से इंकार करने लगा। इस पर शुक्रवार को प्रेमिका आरोपी युवक के घर आ धमकी। शादी करने का दबाव बनाया। प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने शुक्रवार को थाने में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पकड़ी पुलिस ने प्रेमी को थाने पर बैठा दिया। बाद में समझा बुझाकर थाने से छोड़ दिया गया। इधर शनिवार की रात में प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी के लिए दबाव बनाया। अनबन होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर प्रेमी प्रेमिका को लेकर किसी निजी अस्पताल पर पहुंचा। यहां हालत और गंभीर होने पर उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पकड़ी लालमणि सरोज ने बताया कि मामला संज्ञान में है। लड़के और लड़की दोनों के प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के शादी का दबाव बनाने को लेकर दोनों में अनबन हो गई थी। इस पर लड़की ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। अब इलाज के बाद लड़की की हालत ठीक हो गई है। लड़की के परिजन भी पहुंच रहे हैं।
By Dhiraj Singh
No comments