Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उत्तम नगर अभियान के तहत गंगा घाट की हुई सफाई

 



परिवहन मंत्री की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में हर रविवार को गंगा तट पर चलेगा स्वच्छता अभियान 


बलिया: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की प्रेरणा से लोक भारती के तत्वावधान में रविवार को दर्जनों स्वयंसेवकों ने गंगा किनारे शिवरामपुर घाट पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की। लोक भारती हरियाली अभियान के तहत बलिया विधानसभा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है जिसमें गंगा किनारे पर साफ-सफाई भी शामिल है। इसके तहत लोक भारती प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाकर गंगा तटों को कूड़ा-कचरा व मुख्य रूप से प्लास्टिक मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की है। इसी क्रम में रविवार को दर्जनों कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों ने शिवरामपुर घाट पर करीब दो घंटे तक श्रमदान कर प्लास्टिक के बोतल, पालीथीन, जलकुंभी व अन्य कूड़ा-कचरा की साफ-सफाई की। सफाई को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह रहा। भाजपा के हर्ष सिंह ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित गंगा तटों को कूड़ा-कचरा व प्लास्टिक मुक्त करने तक यह अभियान निरंतर रूप से प्रत्येक रविवार को चलेगा। खासकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को देखते हुए इसकी सफाई पर अधिक जोर रहेगा। कहा कि यह सामाजिक पहल इसलिए किया गया है कि इसमें आम लोग भी आएं और अपना सहयोग दें तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण संभव होगा। कहा लोक भारती के तत्वावधान में हरियाली अभियान के तहत हरीशंकरी का पौधरोपण तथा जिले में किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागृत करने का भी लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए टीम आदि बनाने का कार्य किया जा रहा है और जल्द ही ये भी शुरू होगा। अभियान में संयोजक पप्पू पांडेय, श्याम बाबू रौनियार, प्रकाश पांडेय, सुनील सिंह, नितेश उपाध्याय, प्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments