ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सृजन बैठक में तीन मंडल अध्यक्ष व सात पंचायत अध्यक्ष किए गए चयनित
रेवती (बलिया)। ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेवती के संगठन की विकास खंड रेवती के ड्वाकरा हाल में जिला संयोजक जितेन्द्र पांडेय की उपस्थिति व जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक की अध्यक्षता में अरविंद यादव दत्तहां मंडल, विनोद वर्मा उदहा, राजन पासवान गायघाट मंडल के अध्यक्ष चयनित किए गए। ब्लाक के न्याय पंचायत डुमरिया में मुनजी राजभर,उदहा अनुज पांडेय,गायघाट सुनील यादव, हुसेनाबाद प्रेम मिश्र,चौबेछपरा ओम प्रकाश ठाकुर,दत्तहा श्रीभगवान यादव, हंडियाकला राजकुमार पासवान, झरकटहां प्रदीप पासवान न्याय पंचायत के अध्यक्ष बनाए गए।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पुनीत पाठक ने कहा कि 100 दिन के अंदर हरेक बूथ पर कांग्रेस का संगठन खड़ा किया जाऐगा। जिला संयोजक जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के अनुसार बलिया में भी संगठन गठित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव कांग्रेस पूरी दमदारी से लड़ेगी। इस दौरान पूर्व प्रमुख पदुमदेव पाठक, रामरेखा वर्मा,ददन पांडेय, वीरेंद्र कुंवर, सुरेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments