सरयू नदी के कटान से टीएस बंधा के तट बंध को बचाव के लिए परियोजना का समयावधि में कार्य पूरा कराने के बाढ़ विभाग सक्रिय
रेवती (बलिया) । तीन दशक से टीएस बंधा के तट बंध को सरयू नदी के कटान से बचाने के प्रति वर्ष डेन्जर जोन दत्तहा, तिलापुर, प्रधानमंत्री सड़क के सामने 68 किलो मीटर से पूरब, किलो मीटर 70 से 72 आदि के बीच स्पर के निर्माण सहित अलग अलग स्वीकृत कई प्रोजेक्ट (परियोजनाओं)पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद अभी भी बंधा पूरी तरह महफूज नही हो पाया है।
बरसात में सरयू नदी के बंधे पर दबाव बन जाता है। जिससे तटवर्ती ग्रामीणों की रात की नींद उड़ जाती है। उन्हें रतजगा भी करना पड़ता है। तटवर्ती ग्रामीणों का आरोप हैं कि बांध व कटान के समय फ्लड फाईटिंग के नाम पर काफी लूट खसोट की जाती है। बांसडीह तहसील व विकास खंड रेवती क्षेत्र अंतर्गत भोजछपरा ग्राम के उत्तर साईड टीएस बंधा के 62,400 किलो मीटर से 62, 850 किलो मीटर के बीच 538,88 लाख रुपए तथा 63किलो मीटर से 63,680 किलों मीटर के बीच 545,38 लाख रुपए की अलग अलग स्वीकृत दो प्रोजेक्ट पर लांचिग एप्रन व स्लो पिचिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
बंधे से सटे नदी तल पर लोहे के जाली के तार में बोल्डर द्वारा एप्रन व उसके ऊपर स्लो पीचींग का कार्य किया जाना है। बाढ़ व सिंचाई विभाग के एसडीओ आकाश यादव ने बताया कि दोनों परियोजनाओं का लगभग 60% कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य शासन के निर्देशानुसार 15 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
पुनीत केशरी
No comments