नवागन्तुक सीएमओ ने सीएचसी रेवती का किया औचक निरीक्षण
रेवती (बलिया) । सीएमओ बलिया डा. संजीव बर्मन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती का औचक निरीक्षण के दौरान बाहर की दवा लिखें जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की अधीनस्थों को चेतावनी दी। कहा कि दवा का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है। अस्पताल की दवा ही मरिजों को लिखें । उन्होंने अस्पताल परिसर के अलग अलग रूमों की पर्याप्त साफ सफाई न होने पर गहरी नाराजगी जाहिर किया। सीएमओ के सीएचसी पहुंचने की खबर लगते ही स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ द्वारा ओपीडी, लैब, प्रसूति कक्ष, ड्रेसिंग रूम, स्टोर रूम,आरबीएस की दोनों टीमों की जानकारी के साथ आशा बहुओं की मिंटिग में उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
हीट वेव को देखते हुए कोल्ड रूम, पंखा, मरिजों व उनके स्वजनों के बैठने के लिए पर्याप्त बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के संबंध में डा. दिनेश सिंह को आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि वायोमैट्रिक मशीन से बाय फेश उपस्थित की व्यवस्था सीएचसी पर लागू कर दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संबद्ध विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर डाक्टर की कमी की जानकारी ली। कहा कि शीघ्र ही इस कमी को पूरा किया जाएगा। इस दौरान डा. अरविंद वर्मा,डा. अनिता यादव,डा. बद्रीराज यादव,लैब टेक्नीशियन बृजभान पांडेय, फार्मासिस्ट राजकुमार यादव ,अभय यादव सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments