Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनऊपुर गांव में लगा फाइलेरिया का कैंप, 42 बच्चों की हुई जांच,3 बच्चे मिले पाजिटिव

 



रतसर (बलिया) मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में फाइलेरिया रोग के बावत 13 मई से ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर 06 वर्ष और 07 वर्ष के बच्चों का किट के माध्यम से जांच कर रही है। फाइलेरिया पाजिटिव आने पर फाइलेरिया रोधी दवा भी खिलाई जाएगी। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर से स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को फाइलेरिया की जांच करने के लिए जनऊपुर गांव पहुंची। जिसमें 42 बच्चों का किट के माध्यम से जांच किया। जांचोपरान्त तीन बच्चे फाइलेरिया पाजिटिव पाए गए। जिन्हें मौके पर ही फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई गई। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर से फैलने वाली बीमारी है। गांव के सभी लोग स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें और अपने 6 वर्ष से 7 वर्ष के बच्चों की जांच जरूर कराएं। घर के बाहर पानी जमा न होने दे। नाली की साफ सफाई रखे,टायर, गमला आदि में पानी इकट्ठा न होने दें। अगर कोई समस्या आती है तो तत्काल नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें। जांच टीम में स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शिवजी यादव, स्वा०कार्यकर्ता आदर्श कुमार दुबे, एलटी अवनीश कुमार यादव,एलए उमेशचंद्र सिंह, आशा कार्यकर्ता सुधा पाण्डेय,वृन्दा शर्मा एवं फूल कुमारी मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments