अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,ससुराल जा रहा था युवक
गड़वार (बलिया) थाना क्षेत्र के गड़वार-रतसर मार्ग पर बुढ़ऊं मोड़ के समीप अज्ञात वाहन के धक्के बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी जावेद अहमद अंसारी ऊर्फ गुड्डू (40) पुत्र जिब्राइल अंसारी रविवार की रात करम्मर गांव स्थित अपनी ससुराल बाइक से जा रहे थे तभी गड़वार-रतसर मार्ग पर बुढ़ऊं मोड़ के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार से अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घायल जावेद को रतसर सीएचसी ले गए तथा परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन भी अस्पताल पर पहुंच गए। वहां गंभीर रूप घायल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां बलिया ले जाते समय जावेद ने दम तोड़ दिया। मृतक जावेद कोलकता में रहकर अपना व्यवसाय करते थे विगत पांच दिन पूर्व अपने गांव आए हुए थे। सोमवार को ही वापस कोलकता जाने वाले थे। मृतक जावेद का एक पुत्र एवं एक पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी रजिया सुल्ताना दहाड़े मारकर रोने लगी। बताते चले कि मृतक जावेद दामोदरपुर गांव के प्रधान जोहरा खातुन के भतीजे थे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments