Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उप चुनाव में जीत के बाद बोर्ड की पहली बैठक संपन्न, खीचा विकास का खाका



मनियर, बलिया। उपचुनाव में हुई जीत व सपथ ग्रहण के बाद आदर्श नगर पंचायत मनियर कार्यालय में प्रथम बोर्ड की बैठक बृहस्पतिवार के दिन नवनिर्वाचित अध्यक्ष बुचिया देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई है ।बैठक में आदर्श नगर पंचायत मनियर के विकास के लिए खाका खींचा गया जिसमें प्रमुख रूप से सड़क, नाली , बिजली मरम्मत, मनियर बस स्टैंड पर सेल्फी प्वाइंट, स्वागत द्वारों का रिपेयरिंग, हाई मास्क लाइट लगाए जाने,  मनियर बस स्टैंड पर महिला शौचालय बनाए जाने, खुली नालों पर ढक्कन लगाए जाने, मनियर बस स्टैंड पर तिरंगा झंडा  लगाए जाने, वृक्षारोपण किए जाने सहित करीब70 प्रस्ताव लिखे गए। एमएलसी रवि शंकर सिंह पप्पू व  विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद तथा बुचिया देवी के प्रतिनिधि कुंवर विजय सिंह पप्पू ने कहा कि नगर पंचायत को इस रूप से सजाया जाएगा कि बाहर से आने वाला अगर व्यक्ति देखें तो  प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि फर्स्ट इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन। इस तर्ज पर नगर पंचायत मनियर का विकास किया जाएगा। इसके लिए अगर धन की कमी पड़ी तो शासन प्रशासन से मांग किया जाएगा एवं नगर पंचायत मनियर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा ।इस मौके पर नगर पंचायत मनियर के अधिशासी अधिकारी संदीप सिंह,सुरेश प्रसाद, सभासद गण अमित कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, बृजेश वर्मा, शमशेर बहादुर सिंह, राकेश कुमार पटेल, लक्ष्मण पटेल, राजकुमार गुप्ता ,छोटक राजभर अतुल कुमार सिंह मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त सभासद रंजीता सिंह, सभासद जयमाला, सभासद मीरा देवी, सभासद शांति देवी, सभासद बेचनी देवी, सभासद अंजू देवी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments