Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोलेरो ने मारी टक्कर,11हजार केवी पोल टुटने से रात भर बिजली गायब




रतसर (बलिया) स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के पुर फीडर में खेजुरी गांव के समीप बोलेरो ने शनिवार की सुबह बिजली पोल में टक्कर मार दी,जिससे 11 हजार बोल्ट के दो पोल टूट गया। बिजली पोल टूटने से रात भर बिजली बाधित रही। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बलिया से सिकन्दरपुर की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो बिजली के खंभे से जा टकराई। खंभे में बोलेरो के टकराते ही बिजली के तार आपस में लिपट गए,जिससे 11 केवीए लाइन बैठ गई। जिसके कारण खेजुरी,बड़सरी व लेदुही गांव की सप्लाई बंद हो गई। हालांकि बोलेरो सवार बाल-बाल बच गए। सूचना पर अवर अभियंता कैलाश राव ने तत्परता दिखाते हुए रविवार को लाइनमैन चंद्रप्रकाश तिवारी, दद्दन राम,अवनीश यादव,हृदय यादव एवं गांव निवासी अजय सिंह की अथक प्रयास से विभाग से नया बिजली का पोल मंगाकर देर शाम बिजली आपूर्ति चालू कराई।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments