Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया नगर पंचायत में 40 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से उपलब्ध होगा शुद्ध पेयजल, 7 करोड़ 33 लाख रुपये हुए अवमुक्त : नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी




बलिया : 40 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से बैरिया नगर पंचायत के सभी मुहल्लों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दी है इसमें 60 प्रतिशत धनराशि केंद्र सरकार का 30 प्रतिशत धनराशि प्रदेश सरकार व 10 प्रतिशत नगर पंचायत की धनराशि होगी। 

उक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि इस कार्य के लिए प्रथम किश्त के लिए नगर विकास मंत्रालय द्वारा 7 करोड़ 33 लाख रुपया अवमुक्त किया गया है। टेंडर की कार्यवाई हो चुकी है । वार्ड नम्बर 9 बैरिया परती के योगी बाबा मंदिर के स्थान चिन्हित किया गया है जल्द ही यहाँ पानी टँकी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। शांति देवी ने स्पष्ट किया है कि इस पानी पानी टंकी से बैरिया के हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना से कुल 55 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि बैरिया नगर पंचायत की सभी पुरानी टंकियां खराब होकर बंद हो चुकी है पुराने पाइप लाइन पर बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़ देने के बाद पाइप लाइन खराब हो चुका हैं। लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी को नगर पंचायत विभाग के मंत्री एके शर्मा के समक्ष रखा गया था इसे स्वीकृत करने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व सलेमपुर के पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा न भी नगर पंचायत मंत्री से इसे स्वीकृत करने का आग्रह किया था जिसके क्रम में यह योजना स्वीकृत हुई और यहाँ के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 40 करोड़ 11 लाख रुपया नगर विकास मंत्री द्वारा स्वीकृत कर 7 करोड़ 33 लाख रुपया अवमुक्त किया गया है।



बैरिया में अबतक 6 आरओ प्लांट लगाए जा चुके है शेष लगेंगे जल्द



बैरिया नगर पंचायत के सभी वार्डो के लोगों को शीतल शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए नगर पंचायत द्वारा आरओ प्लांट लगाने का कार्य शुरू किया गया है। फिलहाल वार्ड नंबर 8 रकबा टोला, वार्ड नम्बर 13 बदुरहा टोला, वार्ड नम्बर 1 खाकी बाबा के पोखरा व तिराहा पर रिपेयर, वार्ड नम्बर 10 मोचिया टोला, वार्ड नम्बर 11 चम्पासती में आरओ प्लांट लगाकर चालू कर दिया गया है इसके लिए 24 लाख रुपये व्यय हो चुके हैं । शेष 11 वार्डो में जल्द ही आरओ प्लांट लगाया जाएगा । इसकी जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने दी।



By- Dhiraj Singh

No comments