Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तिलापुर में सरयू नदी के दबाव से 15 मीटर लंबा अप्रन कटा

 


 रेवती (बलिया) । टीएस बंधा के तिलापुर पम्प कैनाल से 50 पश्चिम रविवार की रात नदी के दबाव से 15 मीटर लंबा व 5 मीटर चौड़ा अप्रन बंधे से कटकर नदी में समाहित होने के कगार पर पहुंच गया है । सोमवार की सुबह इसकी खबर लगते ही तटवर्ती ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सरयू नदी का पानी चांदपुर में अभी निर्धारित 56 मीटर गेज से नीचे पेटी में हैं। जल स्तर बढ़ने पर बंधा के लिए आसन्न खतरा उत्पन्न होने की संभावना है। ग्रामीणों द्वारा बाढ़ विभाग के एसडीओ आकाश यादव को सूचना दिए जाने पर उनके निर्देश पर मौके पर पहुंचे अवर अभियन्ता पवन यादव ने स्थिति का जायजा लिया। अवर अभियंता श्री यादव ने बताया कि बालू भरी बोरी डालने का कार्य शुरू कर दिया गया है।  बंधा पूरी तरह से सुरक्षित है। तिलापुर गांव निवासी संजय यादव ने बताया कि यहां अप्रन का कार्य कुछ वर्षों पूर्व हुआ था। नदी ने बंधा पकड़ लिया है।  बरसात में इसकी सतत निगरानी सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। सुरेंद्र यादव का कहना है कि दतहा से तिलापुर 2 किलों मीटर लंबा बंधा डेन्जर जोन में आता है। जलस्तर बढ़ने पर बंधा पर नदी का हमेशा दबाव रहता है।


पुनीत केशरी

No comments