जल जमाव से राहत के लिए मठिया बाजार में सीसी मरम्मत का कार्य शुरू
रेवती (बलिया)। दो तीन से लगतार रूक, रूक कर हुई बारिश से नगर के मठिया बाजार के दर्जी पट्टी में जल निकासी के अभाव में जल जमाव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बड़ी बाजार गांधी घाट से निर्माणाधीन काली माता भटवलिया सीसी संपर्क मार्ग का लेबल ऊंचा होने से मठिया बाजार के दर्जी पट्टी में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से दर्जनों दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा था। व्यापार मंडल के वरिष्ठ व्यवसाई शिवजी बजाज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय से उनके आवास पर भेंट कर उक्त जल जमाव की समस्या के निस्तारण करने की मांग की। अध्यक्ष प्रतिनिधि के निर्देश पर मठिया बाजार के दर्जी पट्टी में जल जमाव से लोगों को राहत देने के लिए सीसी संपर्क मार्ग का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।
पुनीत केशरी
No comments