Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्य स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता में अंडर 17 में अयोध्या की टीम एवं अंडर 14 में वाराणसी की टीम रही विजेता

 



गड़वार(बलिया) क्षेत्र के बभनौली ग्राम स्थित एपेक्स स्कूल में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय रस्सी कूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि बलिया लोकसभा सांसद सनातन पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी एवं अमर शहीदभगत सिंह इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाध्यापक अवधेश त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन करके पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस प्रतियोगिता में वाराणसी, अयोध्या,गाजीपुर और बलिया सहित 16 टीमों ने हिस्सा लिया,जिसमें जिसमें अंडर-19 बालिका वर्ग के स्पीड स्प्रिंट 30 सेकंड इवेंट में अयोध्या की गुंजन ने प्रथम,वाराणसी की रिंकी पटेल ने द्वितीय तथा बलिया की यशस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालिका वर्ग के एंडोरेंस इवेंट में अयोध्या की अंशिका ने प्रथम और बलिया की संध्या भारती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 एवं अंडर 17 के सभी इवेंट में अयोध्या की टीम विजेता रही तो अंडर 14 के सभी इवेंट में वाराणसी की टीम विजेता रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पदक एवं ट्राफी प्रदान करके पुरस्कृत किया।छात्राएं अंशिका, आंचल,मुस्कान, शगुन एवं वैष्णवी ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष इंजी०धनंजय उपाध्याय एवं सचिव असलम वारसी ने उपस्थित सभी अतिथिगणों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके  स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन सचिव शशि मोहन पांडेय, अर्जुन द्विवेदी,रवि प्रकाश पांडेय, शंभूनाथ यादव, रामप्रकाश सिंह, कल्पना सिंह,अनीता यादव,मुर्शीद वारसी,चंद्रकांत राय,अखिलेश शर्मा,राहुल यादव "डब्बू" का विशेष योगदान रहा। अंत में आयोजन अध्यक्ष इंजी. धनंजय उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।संचालन  महेंद्र सिंह एवं अजीत सिंह किया। इस अवसर पर कबड्डी संघ बलिया के सचिव पंकज सिंह,वालीबाल संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,ओलम्पिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ला, एमेच्योर खोखो संघ के सचिव वीरेश दुबे भी उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments