Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सी-डाऊन लेकर ट्रांसफार्मर ठीक करने गया लाइनमैन, उधर लाइट चालू

 


हल्दी, बलिया । विद्युत उपकेंद्र सोनवानी आज कल अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के मामले में सुर्खियों में हैं।वहीं रविवार के दिन कर्मचारियों की लापरवाही से आज दर्जनों लोगों की जान पर बन आई। इस मामले को लेकर लाइनमैन व क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है।

       विद्युत उपकेंद्र सोनवानी पर तीन-तीन विद्युत परिचालक (एसएसओ)दो शिफ्ट दिन व रात में कार्य करते है।शनिवार की रात रविवार की सुबह तक के शिफ्ट में रामकुमार,घनश्याम पाठक व संजय एसएसओ की ड्यूटी पर थे।जिसमें एसएसओ रामकुमार से लाइनमैन मार्कण्डेय सिंह ने बिगही फीटर का सी-डाउन लेकर अपने क्षेत्र के गायघाट मन राखन बाबा के यहां ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे थे। जहां दर्जनों लोग उपस्थित थे। वहीं दो लाइनमैन संजय व चन्दन अपने क्षेत्र में सी डाउन लेकर कार्य कर रहे थे। इसी बीच एसएसओ रामकुमार द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में सप्लाई दे दी गई। सप्लाई आते ही हाहाकार मच गया,लोग भागने लगे।गनीमत था कि सभी लाइनमैन पोल से उतर गए थे।नहीं तो एक बड़ी घटना हो जाती।जिसके चपेट में दर्जनों लोग आ जाते।लेकिन "जाको राखे साइयां मार सके न कोई"चरितार्थ हो गई।बता दे कि सोनवानी फीटर पर अधिकांश कर्मचारी शराब पीकर काम करते है।जिससे हमेशा आए दिन ऐसी घटना होती रही है।लेकिन कोई अधिकारी ऐसी घटना पर कोई कार्यवाही नहीं करते है।जिससे इनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है।बता दे कि ऐसे ही कर्मचारियों व अधिकारियों के चलते क्षेत्र में विद्युत सप्लाई आज कई दिनों से बाधित चल रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर जेई प्रद्युम्न यादव ने बताया कि मैने इसके संबंध में कई बार अधिशासी अभियंता से शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई ,जिसके चलते आज बड़ी घटना होने से बच गया।एसएसओ रामकुमार को हटाया जा रहा है। वहीं लोगों ने बताया कि आए दिन पावर हाउस पर रात्रि में कर्मचारी शराब पी कर सो जाते है जिसे प्रतिदिन सप्लाई बाधित रहती है।



रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments