Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Big Breaking : पिटाई से मजदूर की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप, हंगामा




मुगलसराय । चतुर्भुजपुर के काशीराम मुहल्ले में 19 जून को पिटाई से जख्मी मजदूर भगत कुमार (30) की रविवार शाम इलाज के अभाव में मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कांशीराम आवास में रहने वाला भगत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। 19 जून की रात काम से लौटते समय मुहल्ले के ही तीन नशे में धुत लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और 1500 रुपये छीन लिए। गंभीर रूप से जख्मी भगत को हमलावरों ने झाड़ियों में फेंक दिया। उसे भोगवार सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन पैसे की कमी के कारण उचित इलाज नहीं हो सका।परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मिलकर समझौते का दबाव बनाया। विरोध के बाद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। रविवार को भगत की मौत के बाद गुस्साए मुहल्ले वालों ने पुलिस के खिलाफ हंगामा किया।मृतक की पत्नी प्रीति और भाइयों संतोष व मंतोष का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में शिवम और प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि प्रमोद की तलाश में टीम गठित की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



By- Dhiraj Singh

No comments