जहरखुरानी गिरोह ने बुजुर्ग को बनाया शिकार, नकदी और सोने की चेन लूटकर फरार
आजमगढ़। शाहगंज में गोदान एक्सप्रेस से घर लौट रहे 73 वर्षीय लालचंद गुप्ता जहरखुरानी गिरोह के शिकार हो गए। शनिवार को उन्हें पख्खनपुर रोड पर ताखा डिग्री कॉलेज के समीप अर्धबेहोशी की हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।तहबरपुर थाना क्षेत्र के बनकठा गांव निवासी लालचंद गुप्ता मुंबई से शाहगंज स्टेशन पहुंचे थे। जहरखुरानी गिरोह ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनका बैग, 15 हजार रुपये नकद और एक तोले की सोने की चेन लूट ली। इसके बाद गिरोह ने वृद्ध को पख्खनपुर के पास छोड़कर फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने लालचंद को बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को सूचित किया। डायल 112 की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लालचंद के पुत्र अनिल गुप्ता ने बताया कि उनके पिता के पास मौजूद नकदी और सोने की चेन गायब है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आर.बी. यादव ने बताया कि वृद्ध को जहरखुरानी के कारण बेहोशी की हालत में लाया गया था और उनका प्राथमिक उपचार जारी है।प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments