बलिया में पुलिस मुठभेड़ में लूट-चोरी के 6 शातिर गिरफ्तार, तमंचा, मोटरसाइकिल, मोबाइल और मंगलसूत्र बरामद
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत SOG, सर्विलांस टीम, थाना उभांव और थाना नगरा की संयुक्त पुलिस टीम ने 29 जून 2025 को मुठभेड़ के दौरान लूट और चोरी के 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, 2 चोरी की मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल और 2 मंगलसूत्र बरामद हुए।अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रसड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि नेछुआडीह फायर सर्विस के पास खेत में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर 6 अभियुक्तों—सुनील यादव उर्फ बैल (40), रवि कुमार (23), आनंद कुमार (32), रोहित कुमार (20), अमित गुप्ता (21) और पुष्पेंद्र वर्मा (35)—को पकड़ा। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर फायर किया, जो थानाध्यक्ष नगरा के कनपटी के पास से निकल गया।बरामदगी में .315 बोर का तमंचा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस, 7 मोबाइल (सैमसंग, पोको, इनफिनिक्स, टेक्नो, रियल मी, मोटोरोला), 2 मोटरसाइकिल (अपाचे और स्प्लेंडर), 2 मंगलसूत्र और 1370 रुपये नकद शामिल हैं। अभियुक्तों ने पूछताछ में 24 मई, 7 जून, 18 जून और 19 जून 2025 को नगरा और उभांव थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला। चोरी के मंगलसूत्र को पुष्पेंद्र वर्मा ने खरीदा था, जिसे उसने सस्ते दाम में खरीदकर ऊंचे दामों पर बेचने की बात स्वीकारी।मामले में मुकदमा संख्या 167/2025 धारा 109(1), 317(2), 317(3), 310(4) बीएनएस और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत थाना नगरा में दर्ज है। अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें सुनील यादव के खिलाफ 23 और अन्य के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। एक अभियुक्त रत्नेश कुमार उर्फ लाला मौके से फरार है, जिसकी तलाश जारी है।पुलिस ने बरामद सामान को सील कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
By- Dhiraj Singh
No comments