Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत

 


 रेवती (बलिया) । नवजीवन पब्लिक स्कूल रेवती में आयोजित कार्यक्रम में टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शुभम वर्मा को ट्राली बैग व मेडल देकर थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल, कापी व पेन देकर क्रमशः नगर के चिकित्सक डॉ०एस.बी. यादव, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार केशरी, विद्यालय के प्रबंधक संतोष केशरी द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष श्री चौधरी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जनपद में आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी तथा मेडल से वंचित रहने वाले छात्रों को आगे श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रयास करने का आह्वान किया।

आयोजक मुहम्मद सोहराब ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों ग्रुप ए में कक्षा 9 से 12 तक, ग्रुप बी में कक्षा 6 से 8 तक तथा ग्रुप सी में कक्षा 3 से 5 तक के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव द्वारा किया गया।


पुनीत केशरी

No comments