स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विद्युत कर्मचारी व उपभोक्ताओं में आये दिन नोक झोंक
मनियर, बलिया। नगर पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर आए दिन उपभोक्ताओं कर्मचारियों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
शनिवार को नगर में विद्युत कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगा रहे थे कि उपभोक्ताओं ने इसका विरोध करते हुए स्मार्ट मीटर न लगाने की बात को लेकर नोंकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते बिजली कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। बताया जाता है कि सुचना पर पहुंची पुलिस की सहायता से मीटर लगवाने व तार जोड़ने का कार्य शुरू कराया। हालांकि कुछ देर बाद ही कर्मचारी वापस चलें गए।
नगर पंचायत में करीब बीस दिनों से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। लेकिन रोज कही न कही विरोध का सामना करना पड़ रहा है नगर में करीब तीन हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें बारह सौ स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। बाकी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। बिजली विभाग की टीम में जेएमआर अवनीश राय, सतीश शर्मा, विशाल कुमार, शशिकांत, दीपू भारती, रविशंकर, राकेश कुमार रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments