डंफर की चपेट में आने से दो की मौत, तीसरा वाराणसी रेफर
हल्दी, बलिया।थाना क्षेत्र के गायघाट डाक बंगले के पास एन एच 31पर दोपहर लगभग 12.10बजे के आस पास बैरिया की तरफ से आ रही ग्रीन एक्सप्रेसवे की डंपर गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दिया जिनमे दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया । गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि गायघाट निवासी गोपाल उर्फ सुकर राजभर 30पुत्र भरत राजभर अपने रिश्तेदार अशोक राजभर 28पुत्र काशी राजभर और रविन्द्र उर्फ रवि राजभर निवासी अकोहली थाना बासडीह के साथ बैरिया के तरफ जा रहे थे कि गायघाट देवीतर के पास टक्कर हो गई। जिसमें गोपाल और अशोक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि गम्भीर रूप से घायल रविन्द्र को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments