पशु चिकित्साधिकारी का पशुपालन विभाग में वैज्ञानिक पद पर हुआ चयन, विदाई समारोह में अंगवस्त्र,स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
गड़वार(बलिया) स्थानीय विकास खण्ड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय पर शनिवार को दोपहर में पशु चिकित्सा अधिकारी शोभा यादव का पशुपालन विभाग में वैज्ञानिक के पद पर चयन होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों व लोगों को संबोधित करते हुए शोभा यादव ने कहा कि इस ब्लॉक के समस्त पशुपालकों व कर्मचारियों का अच्छा व्यवहार रहा।उनका सभी ने सहयोग किया।साथ ही उन्होंने सभी को साधुवाद दिया।इस अवसर पर कर्मचारियों ने उन्हें अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया।वहीं इस मौके पर उपस्थित डा. वेदप्रकाश यादव,डॉ. ऋषिकेश,जनार्दन सिंह, हरेराम सिंह,सचितानन्द को भी अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवाजी सिंह ने किया।सभी का आभार फार्मासिस्ट राजेन्द्र प्रसाद यादव ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments