Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सम्पूर्ण समाधान दिवस : जिलाधिकारी ने कानूनगो व लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के दिए निर्देश

  



 बलिया : जनपद बलिया के सभी तहसीलों में शनिवार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तहसील बांसडीह में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। 

             जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के लाभ के लिए प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर ऑनलाइन आवेदन कराकर, पात्र लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन न मिलने की शिकायत प्राप्त होने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि ऐसे पेंशन लाभार्थी, जिन्हें पूर्व में पेंशन मिल रही थी, परंतु अब पेंशन नहीं मिल रही है, इस संबंध में जांचकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, ताकि पात्र पेंशन लाभार्थियों को निरंतर पेंशन मिलती रहे। 

          समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सुरेन्द्र वर्मा निवासी- सरवार ककरघटी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा अभी तक वरासत की कार्यवाही नहीं की गई है, जिस  जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित कानूनगो तथा वर्तमान लेखपाल व पूर्व में तैनात लेखपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान दिवस में राशन कार्ड, विद्युत विभाग एवं नलकूप विभाग की अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर शिकायतों को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने तहसील दिवस में अनुपस्थित बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

             जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आई.जी.आर.एस. में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 201 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 14 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।  

                इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन एवं प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।



 30 मामले में से निस्तारण सिर्फ 5 का, फिर छाए रहे भूमि विवाद के मामले



बलिया : अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व अनिल कुमार सिंह के अध्यक्षता में बैरिया तहसील के सभागार में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 30 मामले आये मौके पर 5 का निस्तारण हुआ शेष को उचित कार्यवाई के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को भेज दिया गया। एक बार फिर भूमि विवाद के मामले संपूर्ण समाधान दिवस पर छाए रहे। कृष्ण कुमार गंगा पांडेय के टोला, कालीचरण यादव भगवानपुर, सुनील यादव रेवती,लखी नारायण खरिका  राजकुमार यादव अधिसीझुवा आदि ने भूमि विवाद के मामले प्रस्तुत किया। वही सोनबरसा निवासी रोशन दुबे ने एनएच 31 पर सोनबरसा मोड़ के पास लग रहे बाजार को हटवाने का प्रार्थना पत्र दिया। काली प्रसाद यादव भगवानपुर ने बिजली कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया इसी तरह अन्य कुल 30 लोगों ने अपना अपना शिकायती पत्र प्रस्तुत किये जिसमे अधिकांश भूमि विवाद के रहे । सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी के अलावा अपर मुख्य अधीक्षक कृपा शंकर, उपजिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी मो फहीम कुरैशी, नायब तहसीलदार रजनीश सिंह व रोशन सिंह, डॉ मनोज उपाध्याय, सहायक विकास अधिकारी उमेश सिंह सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल मौजूद रहे। 




By- Dhiraj Singh

No comments