स्थानांतरित वरिष्ठ उप निरीक्षक को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना परिसर में आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला के बैरिया स्थानांतरित होने पर पुलिस कर्मियों व प्रबुद्ध जनों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी ने कहा कि मेरे चार माह के कार्यकाल में इनका काफी सहयोग रहा है। मेरे आने से पूर्व दो वर्ष चार माह के कार्यकाल में शुक्ला जी की जनता मे काफी पैठ रही है। स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। शासन के आदेश के क्रम में इसका सभी को अनुपालन करना पड़ता है। इस दौरान एस आई आशुतोष चौरसिया, ऋषिकेश गुप्ता, अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता मानू सिंह, विजय बहादुर,राजा चौधरी, सभासद प्रतिनिधि शमीम अहमद, पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments