Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के साथ किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन करने के लिए की गई बैठक

  


मनियर, बलिया। क्षेत्र में उमस के साथ भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती, जबरन स्मार्ट मीटर लगाने, मीटर रीडरों द्वारा गलत मीटर रीडिंग कर दो दो बार उपभोक्ताओं पर फर्जी बिल भेजने और आम लोगों पर बिजली विभाग द्वारा किये गए फर्जी मुकदमें के सवालों को लेकर शनिवार कि देर शाम परशुराम स्थान (मठ परिसर) में भाकपा माले, परिवर्तन यूथ, समाजवादी पार्टी, सेवा समिति के अलावा मनियर के बौद्धिक लोगों की बैठक की गई। 

बैठक में चर्चा की गई कि बिजली विभाग के निजीकरण के कारण जनता पर बोझ बढ़ रहा है। और सरकार ने करीब 40 प्रतिशत की बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग के धांधली के खिलाफ सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने एकजुट होकर लड़ने के लिए हुंकार भरी। तथा अगामी 24 जून को परशुराम स्थान पर विशाल विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। व 12 सदस्यों की टीम बनाई गई। इस मौके पर भाकपा माले नेता बसंत कुमार सिंह, जगदीश, अशोक राम, रामाकांत चौहान, शिवनारायण राय, धर्मेंद्र मणिक, महंत जी, रामेश्वर गोंड, मीटर सिंह, पिंटू वर्मा, टूनटुन मणिक, खालिक अहमद, पुरंजय शर्मा, फैयाज अहमद, बिनोद सिंह, अरविंद, राजू , मकसूद रहें। संचालन बशिष्ठ राजभर ने किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments