जिलाधिकारी ने सर्वोच्च कर दाता व्यापारियों को किया सम्मानित
बलिया : दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के जनपद के पांच सर्वोच्च कर दाता व्यापारियों—सचिन्दर सिंह, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, राणा प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार तिवारी और रमेश सिंह—को सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।उपायुक्त वाणिज्यकर श्री बजरंगी यादव ने व्यापारियों के कल्याण के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उपायुक्त वाणिज्यकर अनिल कुमार, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर विनय दुबे, अनिल यादव, भानू प्रताप सहित व्यापारीगण अरविंद गांधी (प्रदेश उपाध्यक्ष), विजय कुमार गुप्ता, प्रदीप वर्मा, सौरभ अग्रवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, मंजीत सिंह, रजनीकांत सिंह, रविंद्र पटेल, विनोद वर्मा, प्रीतम गुप्ता आदि उपस्थित रहे। व्यापारी अरविंद गांधी ने अपने विचार भी साझा किए।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसमें उपस्थित व्यापारियों ने उनके संबोधन को सुना। इस अवसर पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और आकर्षक बनाया।
By- Dhiraj Singh
No comments