जिलाधिकारी ने कटान रोधी परियोजनाओं का किया निरीक्षण, एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को बाढ़ खंड, बलिया के अंतर्गत ग्राम समूह चैन छपरा, रामगढ़ और गंगापुर के पास चल रही कटान रोधी परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता (बाढ़) ने बताया कि चैन छपरा में 12.45 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत परियोजना के तहत दो स्पर का निर्माण प्रस्तावित है। लांचिंग एप्रन का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शैंक भाग पर बोल्डर पिचिंग का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने शेष कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस स्पर से कटान की समस्या से निजात मिलेगी और ग्राम भरसौता से हल्दी तक नए रिंगबंध व रेपुरा रिंग बांध की मरम्मत से करीब दो लाख की आबादी को सुरक्षा मिलेगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए सर्वे और ले-आउट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए।गंगापुर के पास बलिया-बैरिया तटबंध (एनएच-31) के किमी 26.250 (लागत 632.95 लाख रुपये) और किमी 27.500 से 27.950 (लागत 830.59 लाख रुपये) के बीच स्पर व डैम्पनर निर्माण कार्य प्रगति पर है। किमी 27.950 पर पूर्व निर्मित स्पर के लांचिंग एप्रन और डैम्पनर में स्लोप पिचिंग का कार्य शेष है, जिसे एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर और तहसीलदार सदर को गंगा नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों, मकानों और आबादी की विस्तृत सूची तैयार करने तथा बाढ़ शरणालयों को चिन्हित कर सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय, सहायक अभियंता श्रवण कुमार प्रियदर्शी और संबंधित जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments