डीएम ने संचारी व जल-जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान पर दिया जोर
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत अंतर्विभागीय बैठक की। उन्होंने संचारी और जल-जनित रोगों से बचाव, गर्भवती महिलाओं की देखभाल और स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के लिए पुस्तिका तैयार करने के निर्देश दिए। यह पुस्तिका आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अध्यापकों, ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों और सचिवों को वितरित की जाएगी, ताकि वे आमजन को जागरूक कर सकें।जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अस्पताल आने वाले मरीजों को भी जागरूक करने और प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील, निकाय और ब्लॉक स्तर पर बैठकों को समयबद्ध आयोजित कर संवेदीकरण करने को कहा। साथ ही, 01 जुलाई को सुबह 9 बजे सभी अस्पतालों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गोष्ठी/कार्यक्रम आयोजित करने और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित करने और नोडल अधिकारी नियुक्त करने, जबकि अधिशासी अधिकारियों को सभी वार्डों में जागरूकता कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया। उन्होंने मीजल्स और रूबेला टीकाकरण पर विशेष ध्यान देने और अस्पताल संचालन में समस्याओं को तत्काल अवगत कराने को कहा, ताकि उनका समाधान सुनिश्चित हो सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments