खौलते छोले में गिरने से डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत, दो साल पहले बड़ी बहन भी दाल में गिरकर मरी थी
सोनभद्र : सोनभद्र जिले के दुद्धी कस्बे में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ वर्षीय प्रिया की खौलते छोले के भगोने में गिरने से झुलसकर मौत हो गई। दो साल पहले इसी तरह के हादसे में प्रिया की बड़ी बहन सौम्या की उबलती दाल में गिरने से मृत्यु हुई थी। इस दूसरी त्रासदी ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।झांसी के मूल निवासी शैलेंद्र पिछले चार साल से दुद्धी में किराए के मकान में रहकर गोलगप्पे बेचते हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी पूजा ने गोलगप्पे के लिए छोला उबालने रखा था। वह कुछ काम से बाहर गई थीं, तभी खेलते हुए प्रिया भगोने में गिर गई। उसकी चीख सुनकर मां दौड़कर आई और उसे तुरंत दुद्धी सीएचसी ले गई। गंभीर हालत के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान प्रिया ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि वह 80 प्रतिशत से अधिक जल चुकी थी।शैलेंद्र ने बताया कि दो साल पहले उनकी बड़ी बेटी सौम्या की भी उबलती दाल में गिरने से मौत हो गई थी। प्रिया का जन्म छह महीने बाद हुआ, जिसमें वे सौम्या की छवि देखते थे। इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया। मां पूजा और पिता शैलेंद्र गहरे सदमे में हैं। पड़ोसियों ने उन्हें संभाला, लेकिन मां की चीख-पुकार और पिता का दर्द देखकर आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं। शैलेंद्र ने कहा, “मेरे दोनों बच्चे मेरी दुनिया थे, अब सब खत्म हो गया। मैं बहुत अभागा हूं।”
By- Dhiraj Singh
No comments