बलिया में बन्टी बबली के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : बलिया पुलिस ने अपराध नियंत्रण के अभियान के तहत नरही थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 96 पाऊच अवैध देशी शराब (बन्टी बबली, प्रत्येक 200 मिली) बरामद की गई।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में नरही थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी की टीम ने यह कार्रवाई की। शनिवार को उपनिरीक्षक गणेश पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अर्जुन प्रजापति और राजबिंद मिश्रा की टीम को मुखबिर की सूचना पर हरिशंकरी घाट, बहद ग्राम उजियार से मोहम्मद राजा (24 वर्ष), पुत्र मजहर राईन, निवासी रामरेखा घाट, थाना नगर, बक्सर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो पेटियों में कुल 96 पाऊच अवैध देशी शराब बरामद हुई।अभियुक्त के खिलाफ थाना नरही में मुकदमा संख्या 156/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments