बलिया पुलिस ने बरामद किया गुमशुदा मोबाइल, मालिक को सौंपा
बलिया : बलिया जिले के खेजुरी थाना पुलिस ने एक गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद कर उसके मालिक को सौंपा। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा और क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर गौरव कुमार के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक के नेतृत्व वाली खेजुरी पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। एक आवेदक का VIVO iQOOZ9s5G मोबाइल खेजुरी बाजार में कहीं गिर गया था, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाना खेजुरी में दर्ज कर CEIR पोर्टल पर प्रविष्टि की गई थी।29 जून 2025 को खेजुरी पुलिस ने CEIR पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल को थाना क्षेत्र से बरामद किया और नियमानुसार उसे उसके मालिक को सौंप दिया। मोबाइल वापस पाकर मालिक ने खेजुरी पुलिस टीम की सराहना की और धन्यवाद दिया।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:उपनिरीक्षक राजकुमार भारद्वाज, थाना खेजुरीकॉन्स्टेबल श्रीराम यादव, थाना खेजुरी कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार पटेल, थाना खेजुरी
By- Dhiraj Singh
No comments