Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

 




हल्दी, बलिया। क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच बिजली की अघोषित कटौती लोगों का पसीना छुड़ा रही है।विद्युत उपकेंद्र सोनवानी से सप्लाई होने वाले दर्जनों गांवो में अघोषित बिजली कटौती से आम जनता काफी परेशान है । वही सोनवानी उपकेंद्र के अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को बिजली कटौती का समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । उपकेन्द्र सोनवानी से शुक्रवार की सुबह से कटी सप्लाई करीब 34 घंटे बाद शनिवार को शाम को आई।बिजली विभाग के इस लापरवाही से लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। वही क्षेत्रीय उपभोक्ताओं का कहना है कि रात-दिन बिजली कटौती से आम जनता पूरी तरह त्रस्त हो गई है और बिजली कटने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों का फोन लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलता है।जेई व एसडीओ सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे है। अगर कोई कही खराबी हो जाय तो ये उसे किसी लाइन मैंन से कह कर सो जाते है।फिर ये पता नहीं करते कि सप्लाई सुचारू रूप से चल रही है कि नहीं।अभी बारिश शुरू नहीं हुई है तो ये हाल है, बारिश शुरू हो गई तो ऐसे अधिकारियों के चलते महीनो बिजली क्षेत्र में नहीं मिलेगी। उपकेंद्र से क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के कारण बिजली न आने से भीषण गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत कटौती का कोई समय निर्धारित नहीं है,बिजली की इस आंख मिचौली से लोगों में भारी रोष व्याप्त है। विद्युत कटौती के चलते जनमानस कराह उठा है। बिजली की अव्यवस्था से सबसे ज्यादा बुजुर्ग,बच्चे,मरीज व महिलाएं परेशान हैं,उनकी रात की नींद हराम है। पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य लापरवाह अधिकारियों के चलते खराब हो रहा है।वही बिजली नहीं रहने के कारण बरसात में लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है।क्यों कि बिजली के लगातार नहीं रहने के कारण इनवर्टर बैटरी भी जवाब दे देते है।सरकार ने मिट्टी तेल भी बंद कर दिया है।जिससे लोग अंधेरे में रहने को विवश है।विद्युत उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी बलिया का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने व दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments