टोला शिवन राय निवासी किशोर गोलू यादव की हत्या के पीछे कही यह कारण तो नहीं
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के टोला शिवन राय निवासी किशोर गोलू यादव की हत्या को पुलिस व ग्रामीण रंजिशवश की गई हत्या बता रहे हैं। पुलिस का कहना है की लगभग एक माह पूर्व इस हत्या में आरोपी बनाए गए अमन सिंह टोला शिवन राय स्थित कोचिंग से पढ़ कर जब लौट रहा था कुछ लोगों द्वारा उसे पकड़कर लात घुसे डंडे से बुरी तरह पीटा गया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया जिसमे गोलू यादव के बड़े भाई अंकित यादव भी शामिल थे जिसके प्रतिशोध में गोलू यादव की हत्या लोगों द्वारा किये जाने का आरोप लग रहा है । अमन के पिटाई के मामले में भी परिजनों के तहरीर पर 6 लोगों पर संबंधित धाराओं में पुलिस द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उसकी तफ्तीश चल ही रही थी कि पूर्व में मारपीट में घायल अमन व उसके साथियों पर गोलू यादव के हत्या का आरोप लग गया और गोलू के भाई के तहरीर पर पीड़ित अमन सहित 7 लोगों पर नामजद व पांच अज्ञात पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई दी गई । पुलिस इसी का आधार मानकर आगे की कार्यवाई कर रही हैं। इस मारपीट की घटना के बाद हत्या की घटना होने के बाद टोला शिवन राय सहित आसपास के ग्रामीण चौकी इंचार्ज चाँददीयर पर मामले को गम्भीरता से नही लेने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चाँददीयर पुलिस चौकी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी है अगर वहां के चौकी प्रभारी पूर्व में मारपीट व वीडियो वायरल करने की घटना को गंभीरता से लिये होते तो शायद गोलू यादव की हत्या नही हुई होती और एक मासूम की जिंदगी अल्पायु में ही समाप्त नही हुई होती ।घटना का वास्तविक कारण क्या है यह तो इस प्रकरण के पूरी तरह जांच होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा किंतु अभी तक जो तथ्य सामने आए हैं उसमें पुलिस पूर्व में मारपीट व वीडियो वायरल की घटना कोई हत्या का कारण मान रही है। टोला शिवन राय सहित आसपास के गांवों में तनावपूर्ण शांति कायम है गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीएसी व पुलिस बल तैनात की गई है जो गांव के स्थिति परिस्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। घटना के बाबत पूछने पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया की गोलू हत्याकांड में नामजद 7 लोगों में से दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस प्रकरण में जिन नामजद लोगों की गिरफ्तारी बाकी है उसमें देवेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी सिंह व सोनू साह निवासी टोला शिवन राय, प्रकाश सिंह व विकास सिंह निवासी टोला फकरु राय व दीपांशु पासवान निवासी टोला बाज राय का नाम शामिल हैं। वही पांच अज्ञात कौन लोग है इसकी भी बारीकी से जांच की जा रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments