ऐसा करने से मना करने पर 75 वर्षीय बुजुर्ग को जमकर पिटा, आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में गत सोमवार को प्रार्थी के जमीन में बने मकान का छज्जा अलमारी व जंगला ध्वस्त कर देने व मना करने पर 75 वर्षीय वृद्धा को मारपीट कर घायल कर देने के मामले के बैरिया पुलिस द्वारा शनिवार को घायल वृद्धा के पुत्र संजय सिंह निवासी इब्राहिमाबाद के तहरीर पर उसी गांव के गोपाल सिंह, बलराम सिंह, कुमारी अंकिता, जानू, प्रियांशु सिंह व बिंदु देवी के खिलाफ अपराध संख्या 248/25 धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
By- Dhiraj Singh
No comments