न्यायालय के आदेश पर घटना के 27 दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, जाने पूरा मामला
बलिया : पुरानी रंजिश वश हमारी घर की चार दिवारी गिरा देना मना करने पर गाली गलौज करने व लाठी डंडे से पीट पीटकर घायल करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर शनिवार को बैरिया पुलिस द्वारा घटना के 27 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। गंगापुर (सुरेमनपुर) निवासी मनोज कुमार मौर्य ने 2 मई को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि हमारे ही गांव के सुनील कुमार मौर्य, सीमा देवी पत्नी सुनील कुमार मौर्य, अंकित मौर्य पुत्र सुनील मौर्य, मधु मौर्या पुत्री सुनील मौर्य हमारा 20 वर्ष पुराना घर का चार दिवाली गिराने लगे मना करने पर नही माने गाली देते हुए लाठी डंडे से मेरी पिटाई कर दी जिससे मैं गंभीररूप से घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया की धारा 324 (4), 352, 351(3) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले की छानबीन की जा रही हैं ।
By- Dhiraj Singh
No comments