डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72 वें निर्वाण दिवस पर भाजपाइयों ने किया पौधरोपण
बलिया : भाजपा (जनसंघ) के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 72 वें निर्वाण दिवस पर रविवार को बैरिया में अवस्थित शिवानन्द सदन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भाजपा के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र के नेतृत्व में किया गया जिसमें मौजूद भाजपा के नेताओं को कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उनके आदर्शों को आत्मसात करने व उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया इससे पूर्व बाबा लक्ष्मण दास द्वारा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्मृति में पौधारोपण किया गया इस अवसर पर सीबी मिश्रा के अलावा रमेश सिंह, रत्नेश सिंह, सुमेर कुँवर, सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार तिवारी, धनन्जय सिंह विजय यादव आदि ने अपने विचार रखे और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों व सिद्धान्तों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मौजूद हरेराम दुबे, मनीष वर्मा, तुलसी वर्मा, अशोक मिश्र, जितेंद्र मिश्र, सुनील पांडेय गुड्डू सिंह आदि ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
By- Dhiraj Singh
No comments