विद्युत आपूर्ति की स्थिति को एक सप्ताह के भीतर ठीक नहीं किया तो सपा बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ आरपार का आंदोलन करेगी : विधायक जयप्रकाश अंचल
बलिया : विद्युत आपूर्ति की स्थिति को एक सप्ताह के भीतर ठीक नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ आर पार का आंदोलन करेगी और उससे उत्पन्न स्थिति के लिए सरकार जिम्मेवार होगी।
यह उद्गार बैरिया के सपा विधायक जयप्रकाश अंचल के हैं जो रविवार को बैरिया डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा की बिजली को लेकर पूरे जनपद में त्राहि त्राहि मची हुई है। तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे की जगह मुश्किल से 9 - 10 घंटे बिजली रह रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 5 से 6 घंटे बिजली रह रही है। इन 5 -6 घंटे में कम से कम 100 बार बिजली कट जा रही है बिजली को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। ना तो बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं नहीं सरकार इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर दिख रही है ऐसे में सरकार की पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने का दावा बिल्कुल छलावा है झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा की मदरसा बंद कराते कराते सरकार प्राइमरी स्कूलों को बंद कराने लगी है। कोई इनसे पूछे कि अपने गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे अपने गांव से दूर दूसरा गांव के स्कूल में कैसे जाएंगे। हमारी पार्टी प्राइमरी स्कूल बंद करने के सरकार के निर्णय का जोरदार विरोध करेगी इसके लिए भी हम लोग आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। जयप्रकाश अंचल ने कहा की शिक्षा चिकित्सा व कानून व्यवस्था इस राज्य में बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की मनमानी चरम पर है पुलिस वाले फील गुड में लगे हुए हैं अगर आप को थाने में नहीं पहचानता है और आप जाइए तो पुलिस वालों के व्यवहार से पता चल जाएगा की प्रदेश में किस तरह की स्थिति है। उन्होंने एक बार फिर सेवा में अग्नि वीर योजना समाप्त करने व जातिय अनुपात में आरक्षण के मुताबिक युवाओं को नौकरी देने की मांग की है।
By- Dhiraj Singh
No comments