हवा में घुला जहर और बढ़ते तापमान से बचाव के लिए लगाया 100 फलदार पौधा
हल्दी, बलिया ।मेरे आवास एक फलदार पेड़ का प्रवास योजना’ के तहत रविवार को बबुआपुर में समाजसेवा के प्रति संकल्पित आईआरटीएस रेल मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने सौ फलदार आम के वृक्ष का रोपण किया गया।
प्रदूषण और बढ़ते तापमान से लोग बेहाल हैं। हवा में घुला जहर और बढ़ता रिकॉर्ड पारा लोगों का जीना मुश्किल कर रहा है। ऐसे में इंसान के लिए पेड़-पौधे उतने ही जरूरी हैं, जितना हवा और पानी। इसी को ध्यान में रख कर क्षेत्र के अघैला निवासी निर्भय नारायण सिंह जो भारत सरकार रेल मंत्रालय के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक के पद पर है जिन्होंने "मेरे आवास एक फलदार पेड़ का प्रवास योजना"के अंतर्गत रविवार को क्षेत्र के बबुआपुर गांव में सुनील पांडेय अधिवक्ता,आतिश उपाध्याय व अभिषेक उपाध्याय के सहयोग से 100 फलदार आम का वृक्ष लगाया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पौधे हमारे आस-पास की सुंदरता को बढ़ाते हैं, हवा को साफ करते हैं, ध्वनि अवरोधक के रूप में काम करते हैं।मूल्यवान ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं, और गर्मियों में ठंडी छाया और सर्दियों में हवा को कम करके ऊर्जा संरक्षण में सहायता करते हैं।इसलिए वृक्ष लगाना बहुत ही नेक कार्य है उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से कम से कम एक वृक्ष लगाने का आवाह्न किया।इस मौके पर अनुप दुबे,सुभाष मिश्रा,पंकज उपाध्याय,रामजी यादव,रामकुमार उपाध्याय,रामेश्वर उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments