Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तिलापुर में ध्वस्त अप्रन के मरम्मत के लिए दूसरे दिन भी सक्रिय रहा विभागीय अमला

 


 रेवती (बलिया)। टीएस बांध पर तिलापुर में ध्वस्त अप्रन के मरम्मत के लिए विभागीय अमला सक्रिय हो गया है। 15 मीटर लंबे ध्वस्त अप्रन में बालू भरी बोरी डालकर उसे पाटने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। दूसरे दिन अवर अभियंता आर के राय तथा पवन कुमार यादव ने मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। अवर अभियंता श्री राय ने बताया कि सोमवार से लगातार बालू भरी बोरी डाली जा रही है। अभी आगे दो दिन में अप्रन की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।

एसडीओ आकाश यादव ने बताया नदी का जहां जहां बंधा पर दवाब है वहां बंधा की सुरक्षा व सतत निगरानी के लिए 15 जून से तीन स्थाई व तीन अस्थाई कुल 6 सुपरवाइजर की नियुक्ति की गई है। चांदपुर से 70.200 किलो मीटर के बीच लगभग 10 किलों मीटर की लंबाई में नदी बंधा से सट कर बह रही है। चांदपुर के अलावा भोजछपरा में 62.400 किलो मीटर से 62.800 किलो  मीटर, एवं 63 किलों मीटर से 63.680 किलों मीटर तथा दतहा तिलापुर के बीच 68 से 68.600 किलो मीटर पर बांध पर चार, चार प्रोजेक्ट के तहत अप्रन व पीचिंग का कार्य चल रहा है।


पुनीत केशरी

No comments