वेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 200 मरीजों की जांच कर दी गई निःशुल्क दवा
गड़वार (बलिया) यूनिट आफ वेदांता हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर आजमगढ़ की ओर से एक और नई पहल करते हुए शनिवार को गड़वार स्थित एक निजी मैरिज हाल में निःशुल्क परामर्श व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप में न्यूरो,ब्रेन एण्ड स्पाईन सर्जन डा० सौरभ सिंह,गाइनकोलाजिस्ट डा०रिया एवं सीनियर फिजिशियन सुश्रुत ने लगभग 205 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उन्हें निःशुल्क दवाएं दी गई। डा०सौरभ कुमार ने बताया कि शिविर में सामान्य मरीजों के अलावा आयुष्मान कार्ड धारक एवं इसीएचएस कार्ड धारक के लोगों के लिए कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। शिविर में शुगर,बीपी,इसीजी आदि की जांच की गई। वहीं गंभीर मरीजों की संस्था द्वारा उपलब्ध एंबुलेंस सेवा से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। वहीं शिविर में लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और इसका लाभ उठाया। डा० सौरभ ने बताया कि इस तरह के शिविर हमेशा आयोजित होते रहते है। इस अवसर पर ऋषिकेश विश्वकर्मा, विनय मौर्या,मनीष पटेल, प्रीति यादव,आंचल,सरोज,मुन्ना यादव, प्रीतम यादव, पीआरओ रविन्द्र कुमार चतुर्वेदी के अलावे पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments