प्राकृतिक खेती का दिया गया प्रशिक्षण
बलिया : शुक्रवार को कृषि विभाग बैरिया द्वारा तिवारी के मिल्की चक गिरधर में मणि शंकर तिवारी के फार्म हाउस पर क्लस्टर चाई छपरा उपाध्यायपुर के कृषको को वैज्ञानिक मणि शंकर तिवारी द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार से बताया गया । जीवामृत, घंजीवामित्र, नीमाशास्त्र आदि बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया । प्रशिक्षण में जिले से आये प्राकृतिक खेती के नोडल अधिकारी रंजन चौबे ने बताया कि आप लोग प्राकृतिक खेती के तरफ आगे बढे और रासायनिक खाद को कम प्रयोग कीजिए ताकि प्राकृतिक वातावरण और खेती में किसानों का अधिक लाभ एवं मानव स्वास्थ्य का भी लाभ हो और साथ मे एडीओ कृषि जुबेर अली, बीटीएम अखिलेश कुमार सिंह और क्लस्टर के सभी सीआरपी लोग एवं किसान लोग उपस्थित रहे।
By- Dhiraj Singh
No comments