जानें आज दिनाँक 05/07/2025 का पंचांग व राशिफल
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग 📢
☸️☸️ अथ पंचांग 🔯🔯
दिनाँक 05/07/2025
🚩 दिन - शनिवार, दशमी तिथि, शुक्ल पक्ष, आषाढ़ मास🚩
🕉️ ॐ श्रीपरमात्मने नमः॥ 🕉️
🙏गीता का श्लोक 🙏
🕉️अथ नवमोऽध्यायः🕉️
🙏🏻 श्री भगवानुवाच 🙏🏻
श्लोक 👉 मां हि पार्थ व्यपाश्रित्य येऽपि स्युः पापयोनयः। स्त्रियो वैश्यास्तथा शूद्रास्तेऽपि यान्ति परां गतिम्॥
( गी०/09/32 )
अर्थ 👉 हे पृथानन्दन! जो भी पाप योनि वाले हों तथा जो भी स्त्रियाँ, वैश्य और शूद्र हों, वे भी सर्वथा मेरे शरण होकर निःसंदेह परमगति को प्राप्त हो जाते हैं।
🕉️ तिथि -- दशमी 19:01 तक तत्पश्चात एकादशी
☸️ पक्ष --------- शुक्ल पक्ष
☸️ नक्षत्र -- स्वाति 19:51 तक तत्पश्चात विशाखा
☸️ करण ---- तैतिल 17:47 तक
☸️करण --- गर 19:01 तक
🕉️ योग ---- सिद्ध 20:35 पर तत्पश्चात साघ्य
☸️ वार ------ शनिवार
☸️मास ------- आषाढ़ मास
☸️चन्द्र राशि --- तुला
☸️सूर्य राशि ----- मिथुन
☸️ऋतु --------- वर्षा
☸️आयन --------- उत्तरायण ( दक्षिण गोल )
☸️ संवत्सर -------- सिद्धार्थ
☸️विक्रम संवत --------2082
☸️शाके --------1947
☸️कलियुगाब्द -------5127
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय🌞05:17
🕉️ सूर्यास्त 🌕 19:04
☸️दिनमान ------ 13:46 पर
☸️रात्रिमान ---------- 10:14 पर
☸️चन्द्रास्त 🌚 --- रात में 01:17 पर
☸चन्द्रोदय🌙--- दिन में 02:22 पर
🌷🌷लग्न मिथुन 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- मिथुन -- 19:02°-- आर्द्रा
चन्द्र - तुला -12:54°-- स्वाति
मंगल --- सिंह --15:52°-- पू०फाल्गुनी
बुध --- कर्क -- 14:57°-- पुष्य
गुरु -- मिथुन --- 11:30°-- आर्द्रा
शुक्र-- वृष -- 06:10°-- कृत्तिका
शनि-- मीन --07:39°-- उ०भाद्रपद
राहु --कुम्भ --26:47°-- पू०भाद्रपद
केतु --- सिंह--26:47°-- उ०फाल्गुनी
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
राहुकाल ( सुबह ) 08:44 से 10:27 तक अशुभकारक
यमकाल 13:54 से 15:37 तक अशुभकारक
गुलिक काल 05:17 से 07:00 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:42 से 12:37 तक शुभकारक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
10+07+1 = 18 भागे 4 शेष 02 आकाशलोक में हवन के लिए
अशुभकारक❌❌
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
10+10+5= 25 भागे 7 शेष 04 क्रिडा़यां,,,,, अशुभकारक❌❌
एकादशी व्रत कल यानी रविवार को
✡️✡️ शूल विचार✡️✡️
शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो कालीमिर्च अथवा लौंग खाकर यात्रा कर सकते हैं, शनिवार को पश्चिम दिशा की यात्रा शुभकारी होती हैं,, परन्तु गोधूलि बेला में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
✡️आज क्या करें न करें ✡️
शनिवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि,,,,,ऐसा करने से प्रतिष्ठा की हानि होती है। 🌿
🌿 (ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी बनाते हैं उन्हें कोई दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि नहीं होती है ,,🌿
🌿 आज दशमी तिथि है और दशमी तिथि में कलम्बी (करेमू या जलकर्मी 🌱) तथा उससे बनीं चीजें नहीं खाना चाहिए इसका सेवन वर्जित है क्योंकि,,,,,,ऐसा करने से वंश के लिए हानिकारक होता है।🌿
✡️🙏🏻 *राशि फल* 🙏🏻✡️
*मेष राशि>>* चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।
*वृष राशि>>* ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए इनवेस्ट किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। कुछ भी चालाकी भरे काम को करने से बचें। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है।
*मिथुन राशि>>* का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं। ऐसे लोगों को भूल जाएँ जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते। उदास न हों, कभी-कभी विफल होना कोई ख़राब बात नहीं है। वह तो ज़िंदगी की ख़ूबसूरती है। वरिष्ठों का सहयोग और तारीफ़ आपके आत्मविश्वास और उत्साह को दोगुना कर देंगे। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।
*कर्क राशि>>* ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। केवल एक दिन को नज़र में रखकर जीने की अपनी आदत पर क़ाबू करें और ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर ख़र्च न करें। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया।
*सिंह राशि>>* मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। रोमांटिक मुलाक़ात आपकी ख़ुशी में तड़के का काम करेगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
*कन्या राशि>>* टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। जिन लोगों की अब तक तनख्वाह नहीं आयी है आज वो पैसों के लिए बहुत परेशान रह सकते हैं और अपने किसी दोस्त से उधार मांग सकते हैं। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है।
*तुला राशि>>* रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आपके पति/पत्नि की सेहत तनाव और फ़िक्र की वजह बन सकती है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।
*वृश्चिक राशि>>* तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें।
जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।
*धनु राशि>>* ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। नए विचारों और आइडिया को जाँचने का बेहतरीन वक़्त। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।
*मकर राशि>>* भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। शाम का ज़्यादातर समय मेहमानों के साथ गुज़रेगा। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।
*कुम्भ राशि>>* गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है,
*मीन राशि>>* दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। इससे बचने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। बहुत ख़ूबसूरत और प्यारे इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा।
☘️आपका दिन मंगलमय हो।☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड विशेषज्ञ
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
---- 8858445389
---- 05223174201
डेस्क
No comments