ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी लेकर जा रहे डंफर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दम्पति घायल
बलिया : एनएच 31 पर टेंगरही के निकट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी लेकर जा रहे डंफर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दम्पति घायल हो गए दोनो घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गुरुवार की सुबह संतोष यादव (26) अपनी पत्नी मृदुला यादव (22) निवासी चाँददीयर मोटरसाइकिल से बलिया जा रहे थे कि टेंगरही के निकट मांझी की तरफ से मिट्टी लेकर जा रहा डंफर धक्का मार दिया जिससे दोनों लोग घायल हो गए।
By- Dhiraj Singh
No comments