सेना में जूनियर कमांडिंग ऑफिसर के पद पर 30 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त के बाद घर लौटने पर परिजनों ने गाजा बाजा के साथ किया स्वागत
रेवती (बलिया) नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर छः निवासी मणिपुर में कार्यरत असम राइफल्स के जूनियर कमांडिंग ऑफिसर श्रीराम ठाकुर के सेवानिवृत्त के बाद गांव आने पर परिजनों द्वारा उनका गाजा बाजा व फूल माला के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
स्थानीय बस स्टैंड पर उतरने के पश्चात श्रीराम ठाकुर ने हनुमान गढ़ी स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया। पहले से मौजूद परिजन डीजे,गाजा बाजा, फ़ूल माला व पटाखें फोड़ कर खुशी का इजहार किया। तत्पश्चात गाजा बाजा के साथ घर आए। इस दौरान सभासद भोला ओझा, सुरेंद्र पांडेय, उनकी पत्नी मीरा ठाकुर, पुत्र अनिल, सुनील, राजेश सहित मुहल्ले के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments