सीएमओ व डीएफओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आधा दर्जन जननी महिलाओं को वितरित किए सागौन का पौधा
रेवती (बलिया) । एक वृक्ष मां के नाम वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य जिला चिकित्साधिकारी बलिया संजीव वर्मन व डीएफओ अपूर्व दीक्षित द्वारा निशा देवी,आरती देवी, उर्मिला देवी,सीमा देवी आदि आधा दर्जन जननी (प्रसूति) महिलाओं को सागौन के पौध वितरित किए। अपने संबोधन में सीएमओ ने जननी महिलाओं से कहा कि संतान के जन्म के अवसर पर एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। नवजात के आगमन पर यह भी भविष्य में वृक्ष का स्वरूप धारण कर वृद्धा अवस्था में आपका सहयोगी बनेगा। अधिकारी द्वय द्वारा सीएचसी प्रांगण में आम के पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान सीएमओ ने नव निर्मित बीपीएच लैंब का निरीक्षण कर इसे जल्द चालू करने हेतु चिकित्साधिकारी धर्मराज को निर्देशित किया। डा. बद्रीराज यादव, अरविन्द वर्मा, डा. अनिता यादव, अशोक यादव,अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में आर एन पी पब्लिक स्कूल रेवती में डीएफओ अपूर्व दीक्षित तथा वन दरोगा पवन तिवारी द्वारा आम, अमरूद ,सागौन के पौधे का रोपण कर विभिन्न प्रजाति के 100 पौधे विद्यालय को रोपण हेतु दिया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments