बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से की 42 हजार की लूट
बलिया । बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के छोटकी सेरियां गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी दीपक गौतम से 42 हजार रुपये, कंपनी का टैब और मोबाइल लूट लिया। गाजीपुर के सोंहरिया निवासी दीपक, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण कंपनी के लिए किश्त वसूली का काम करते हैं। बदमाशों ने असलहे के बल पर लूटपाट की और सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया।घटना की जानकारी खेतों में काम कर रहे लोगों ने डायल 112 पर दी। बांसडीह, बांसडीहरोड और सहतवार थानों की पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश और पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही मामले में प्रगति की उम्मीद है।
By- Dhiraj Singh
No comments