नशे में बच्ची से दुष्कर्म, मुठभेड़ में आरोपी घायल, गिरफ्तार
भदोही : सुरियावां में आठ साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में मुख्य आरोपी राजकमल चौहान उर्फ करिया (25) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुशा पुलिया से गिरफ्तार किया। शुक्रवार रात हुई मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सुरियावां सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया।एसपी अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार, आरोपी ने गुरुवार रात नशे की हालत में बच्ची को बनवासी बस्ती से उठाया और वरुणा नदी के पास दुष्कर्म कर फरार हो गया। मौके से मिले मोबाइल से पुलिस ने पहले सूरज चौहान और तीन अन्य को पकड़ा, जिनकी निशानदेही पर राजकमल तक पहुंची। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने शराब पीने के बाद यह जघन्य अपराध किया। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास जांच रही है।
By- Dhiraj Singh
No comments